इक़बाल खत्री
खरगोन । ग्राम पंचायत ऊन बुजुर्ग में जन अभियान परिषद् खरगोन के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने मिलकर बोरी बंधन का निर्माण किया।विकासखंड समन्वयक मोनिका नामदेव ने बताया कि बोरी बंधान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण की दिशा में जागरूक करना है।साथ ही हमारी धरती को हरा भरा रखने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। पशुओं और खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करा सकते हैं इस तरह छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से जल संरक्षण कर सकते हैं। बोरी बंधान निर्माण के दौरान विकासखंड समन्वयक मोनिका नामदेव, मेंटर मोनिका शाह व विद्यार्थी लखन सेन, रवि मंडलोई, अमन ठाकुर, अंकित मंडलोई, ऋतुराज मंडलोई ,तनुश्री बडोले, शिवानी भार्गव, रिया बडोले, आदि उपस्थित थे।