डेहरी में झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध दवाखानों की जांच हुई

Jansampark Khabar
0

 




 धार इकबाल खत्री 

          अनाधिकृत रूप से इलाज करने पर पंचनामा बनाया, कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा


कुक्षी जैसे बड़े शहर मे कब होंगी बड़ी कार्यवाई - विगत दिनों पढ़ावा पर एक बंगाली डॉ. के कारण एक युवा काल मे चला गया था।


कुक्षी तहसील के ग्राम डेहरी में बिना डिग्रीधारी झोलाछाप डॉक्टर्स के अवैध दवाखानों पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने

पुलिस दल के साथ जांच की। जांच के दौरान कोई भी दवाखाना संचालक डॉक्टर इलाज करने से संबंधित वैध और प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।

जांच दल ने अनाधिकृत रूप से इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित किए है ।

अवैध रूप से दवाखाना संचालन कर रहे कथित चिकित्सकों को अधिकृत प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तीन दिवस का समय दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के दल ने पुलिस के साथ ग्राम डेहरी में कुल 7 अवैध दवाखानों की जांच की। जांच की खबर फैलते ही तीन क्लिनिक संचालक दवा खाने की शटर बंद कर भाग गए । डेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ कवीश्वर रावत ने बताया कि सीबीएमओ कार्यालय से गत माह डेहरी में चल रहे अवैध दवाखानों के संचालकों को इलाज करने के लिए अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिए गए थे। लेकिन किसी भी डॉक्टर ने अपने अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया । 



झोलाछाप डॉक्टर कर रहे लोगों की जान से खिलवाड़


कुक्षी तहसील सभी गांवों में बड़े पैमाने पर झोलाछाप डॉक्टर अनधिकृत रूप से दवा खाने खोलकर बरसों से भोले भाले आदिवासी मरीजों का इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे है। गलत इलाज के चलते कई बार मरीजों की जान

इलाज के चलते कई बार मरीजों की जान भी चली जाती है ।

दो माह पूर्व कुक्षी में इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र की झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के चलते मौत हो जाने की घटना भी हुई थी। सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र मिश्रा ने बताया की स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में चल रहे बड़े पैमाने पर झोलाछाप डॉक्टर के अवैध क्लिनिको पर कार्रवाई की मात्र औपचारिकता पूरी करता है। झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है। मात्र नोटिस देकर दस्तावेज प्रस्तुत करने के अलावा कुछ नहीं किया जाता ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)