एसडीएम कार्यालय के सामने गार्डन में लगाई गई विकास प्रदर्शनी |
इक़बाल खत्री
खरगोन। मध्यप्रदेश सरकार का 01 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर प्रदेश सरकार की 01 वर्ष की उपलब्धियों एवं शासन की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई गई है। खरगोन जिला मुख्यालय में विकास प्रदर्शनी एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित गार्डन में लगाई गई है।
विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने 13 दिसंबर को फीता काटकर इस प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार , तहसीलदार अजय चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निगवाल, जिला क्रिड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता, पत्रकार साथी एवं आमजन उपस्थित थे। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि आम लोगों को इस प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए। स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रदर्शनी बहुत उपयोगी है। इस प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की 01 वर्ष की उपलब्धियों, नवाचारों एवं योजनाओं को अच्छी तरह से प्रदर्शित किया गया है।