धार इकबाल खत्री
अल्प प्रवास के दौरान प्रसिद्ध शनि उपासक राष्ट्रसंत महामण्डलेश्वर 1008 संस्था आदित्य के संयोजक श्री दादु महाराज के कुक्षी पधारने पर शनि मंदीर कुक्षी के संरक्षक डॉ निर्मल कुमार पाटीदार, गेदालाल धनगर, राधेश्याम जिराती, विनोद माली, सहदेव हवेलीवाला, राजेश चोपडिया, अनिल साद, पं. मनोहर मण्डलोई, वैभव मोदी दुवारा माल्याअपर्ण कर स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर उन्होने कहाशनि देव न्याय प्रिय देव है इनकी पूजा अराधना करते समय हमे ध्यान रखना चाहिए कि हमारे कार्यो से किसी का अहित नही हो,किसी के पेट पर लात ना लगे, रोजगार नही छुटे, अन्याय न हो जाए,,, तो शनि देव फिर हमसे प्रसन्न रहते है, दिन दुखियो की मदद करते रहना चाहिए