इक़बाल खत्री
खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 02 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रे, श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम बीएस कलेश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मंडलोई एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम हटाने एवं नाम संशोधित करने संबंधी प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करें। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता से जोड़े जाएं। राजस्व महा अभियान-3.0 की समीक्षा के दौरान आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज पुराने लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। अभिलेख दुरूस्ती एवं फार्मर आईडी तैयार करने का कार्य फास्ट्रेक पर तैयार करने को कहा गया। परम्परागत रास्तों के चिन्हांकन के प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें खत्म करने के निर्देश दिए।
बैठक में कहा गया कि जिले में इन दिनों ठंड पड़ रही है और रात्री के समय बस स्टेण्ड या सराय आदि में कोई भी व्यक्ति खुले में सोया हुआ न मिले इसका ध्यान रखा जाए। सभी तहसीलदार एवं स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे व्यक्ति के मिलने पर उसे रैन बसेरा या सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। राजस्व अधिकारियों को रात्रि में बस स्टेण्ड एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए गए और कहा गया कि जहां आवश्यक हो वहां पर अलाव की व्यवस्था भी की जाए। इस कार्य में सामाजिक संगठनों की भी मदद लेने का भी कहा गया है।
बैठक में रबी फसलों के लिए उर्वरक वितरण की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि खरगोन जिले के लिए 02 हजार मेट्रिक टन यूरिया लेकर मालगाड़ी के 03 रेक 03 दिसंबर को आ रहे हैं। वर्तमान जिले में 2480 मेट्रिक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सहकारी समितियों के जिन केन्द्रों पर 05 टन से कम उर्वरक उपलब्ध है, वहां पर पहले उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। डबल लॉक केन्द्र एवं सहकारी समितियों से उर्वरक का व्यवस्थित वितरण किया जाए, जिससे किसानों का सुगमता से उर्वरक मिल सके और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 982 किसानों से 09 करोड़ 48 लाख रुपये के 1938 मेट्रिक टन सोयाबीन की खरीदी की जा चुकी है। किसानों को लगभग 05 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है।
बैठक में बताया गया कि आगामी 08 दिसंबर को खरगोन जिले में सघन पल्स पोलिया टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पोलिया निरोधक दवा पिलाने के लिए व्यवस्था की जाए। जिससे पड़ोस के जिलों व राज्य से आने वाले बच्चों को 08 दिसंबर को दवा पिलाई जा सके। जो बच्चें 08 दिसंबर को किसी कारण से दवा पीने से छूट जाएं, उन्हें 09 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जाए।