खरगोन पुलिस ने फरार आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 

 


गुजरात मे नाम बदलकर व अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी 

पुलिस के अथक प्रयासों से मिली सफलता


इक़बाल खत्री

खरगोन। थाना क्षेत्र बलकवाडा से एक नाबालिक बच्ची का अपहरण की सुचना पर थाना बलकवाडा पर अपराध क्रमांक 194/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । प्रकरण मे विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने पुर्व मे नाबालिक बच्ची को उज्जैन से सफलता पूर्वक दसत्याब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया था । 


इस प्रकरण मे शातिर आरोपी रिबु उर्फ रिपिन पिता अशोक निवासी मालनमाता 300 क्वार्टर उज्जैन हाल मुकाम ग्राम चिचली मौके से फरार हो गया था व पुलिस टीम के उज्जैन मे दबिश देने के बाद से ही अपने ठिकाने बदल रहा था । पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास किए गए जिसमे तलाश के लिए कई बार उज्जैन एवं राजस्थान में भी पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई थी । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी की भुज (गुजरात) मे होने की संभावना है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को भुज (गुजरात) रवाना किया गया एवं पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे आरोपी की तलाश की गई । 

 लगातार चार दिनो तक भुज (गुजरात) मे रहकर तलाश करते भुज (गुजरात) के मिर्जापुर ईलाके से उक्त आरोपी रिबु उर्फ रिपिन को पकडने मे सफलता हासिल की, पकड़े जाने पर उक्त आरोपी द्वारा उसका नाम दीपक बताया तथा अपने आप को गुजरात का ही रहने वाला बता कर गलत जानकारी देता रहा । 


पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के पुराने रिकार्ड के फोटो मिलान करने पर एवं पुरानी गिरफ्तारी मे चोटो का विवरण देखकर उसके पैर मे जले का निशान पाये जाने पर उक्त आरोपी की पहचान की गई जो बहुत समय तक गुजरात पुलिस सहित मध्य प्रदेश पुलिस  को गुमराह करता रहा, बाद मे स्वीकार किया कि मै रिपिन उर्फ रिबु पिता अशोक जाति मानकर निवासी मालनमाता 300 क्वार्टर उज्जैन हाल मुकाम ग्राम चिचली का होना बताया जाने पर आरोपी को हिरासत मे लिया गया व आरोपी को  न्यायालय में पेश किया गया है । प्रकरण मे आरोपी के विरुद्ध प्रकरण मे धारा 376,366,376(2) N, आईपीसी, 5l/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया है । 


उक्त उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव एवं चौकी प्रभारी खलटाका उनि राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में सउनि अशोक नैयर, प्र.आर.129 धनसिंग पवार, प्र.आर.193 अखिलेश भुरिया, आर. 269 पंकज शर्मा , आर.798 निरज यादव, आर.495 राहुल चौहान, आर.857 देविसिंग चौहान, आर. 338 पियुष त्रिपाठी , आर.460 राकेश चौहान, आर.813 नरेन्द्र जाट, म.आर.531 नंदनी मुजाल्दे, आर. 526 साहिल सेन, आपरेटर अजय सोलंकी, अनिल मोगरे एवं सायबर टीम आर अभिलाष डोंगरे, घनश्याम गोयल का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)