मुस्लिम शाह बिरादरी के चुनाव समापन सरफराज शाह बने सदर

Jansampark Khabar
0





धार इकबाल खत्री

मुस्लिम शाह

 बिरादरी कुक्षी द्वारा आज दिनांक 11,12, 2024 बरोज बुधवार को बिरादरी के सदर पद हेतु चुनाव कराए गए हैं जिसमें 2 उम्मीदवार द्वारा फॉर्म डाले गए हैं 1 इकबाल शाह 2 सरफराज (सरू शाह) ने अपनी दावेदारी पेश की, जिसमें से सरफराज उर्फ शरु शाह को शाह बिरादरी कुक्षी द्वारा बिरादरी का सदर बनाया गया। अल्लाह और उसके रसूल के सदके में पूरी आवाम ने सहयोग प्रदान किया। बिरादरी के चुनाव कमेटी में हातिम शाह, सईद शाह मैकेनिक, आशिक शाह (नेस्ले), इस्लामुद्दीन शाह, बबन शाह, वाहिद शाह, इरफान शाह, इदरीश शाह, सुल्तान शाह, इसाक शाह, यूसुफ शाह, मजहर शाह, शाहरुख शाह, सोनू शाह और बिरादरी के तमाम लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा। बिरादरी के सभी लोगों ने सरफराज उर्फ शरु शाह को बहुत बहुत मुबारक बाद दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)