अवैध हथियारो के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 



 

पंजाब से अवैध हथियार खरीदने आया व्यक्ति हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ाया


अवैध रूप से हथियारों का परिवहन करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 07 नग देशी पिस्टल एवं 04 नग देशी कट्टे किए जप्त


जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 2,35,000/- रुपये

अवैध फायर आर्म्स के परिवहन मे उपयोग की गई स्विफ्ट कार कीमत लगभग 06 लाख रुपये को भी पुलिस ने किया जप्त


इक़बाल खत्री

खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण)  अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन  सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना गोगावां पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।


दिनांक 22.12.24 को थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम बिलाली के पास खऱगोन-खण्डवा रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट कार मे अवैध हथियार ले जाने के लिये बैठा हुआ है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना गोगावां से पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया । 

मुखबिर के बताए अनुसार स्थित पेट्रोल पम्प पर सफेद रंग की स्विफ्ट कार दिखाई दी । पुलिस टीम के द्वारा कार की घेराबंदी की गई जिसमे एक व्यक्ति भाग गया जिसका पीछा किया गया परंतु वो पकड़ मे नहीं आया । वहीं दूसरे व्यक्ति को कार मे ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गगनदीप सिंह निवासी बालाचौर जिला नवाशहर राज्य पंजाब का होना बताया । 


पुलिस द्वारा  तलाशी ली गई जिसमे उसके पास से 01 देशी पिस्टल मिली, पुलिस टीम के द्वारा गगनदीप की कार को चेक करने पर कार मे मिले बैग को भी चेक किया गया उसमे 06 नग देशी पिस्टल एवं 04 नग देशी कट्टे मिले ।  पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया । 


पुलिस ने आरोपी गगनदीप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 07 नग देशी पिस्टल एवं 04 नग देशी कट्टे जिसकी कीमत लगभग 2,35,000/- रुपये, 01 एप्पल का मोबाईल फोन कीमती 1,00,000/- रुपये एवं अवैध फायर आर्म्स के परिवहन मे उपयोग की गई स्विफ्ट कार कीमत लगभग 06 लाख रुपये कुल जप्तशुदा मशरुका कीमती लगभग 9,35,000/- रुपये को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर उसके विरुद्ध थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 536/2024 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का  पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । 


प्राथमिक पूछताछ मे गगनदीप ने बताया है कि, मौके से भागे व्यक्ति का नाम सुनील है वो भी बालाचौर पंजाब का ही रहने वाला है और वो गगनदीप के साथ अवैध हथियार लेने आया था साथ ही गगनदीप ने बताया कि उक्त अवैध आर्म्स की डील ग्राम सिगनूर के रहने वाले विशाल सिकलीगर व उसके साथी ग्राम रेटवा के रवि से 01 लाख 70 हजार मे हुई थी जिन्हे पैसे देकर यह आर्म्स खरीदे है । पुलिस द्वारा  प्रकरण मे उक्त व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है । आरोपी गगनदीप को न्यायालय में पेश किया जा रहा है जिसका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जाएगी । खरगोन पुलिस अधीक्षक  के द्वारा प्रत्येक फरार आरोपी पर 3-3 हजार रुपए के इनाम की उ द्घोषणा की है ।


*आपराधिक पृष्टभूमि* 

आरोपी विशाल सिकलीगर निवासी सिगनुर के पिता गुरुदयाल पुलिस थाना भीकनगाँव के अपराध मे अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त मे जिला जेल खरगोन मे निरुद्व है ।


*गिरफ्तार आरोपी का नाम*

1. गगनदीप सिह पिता परविन्दर सिह जाति दिमाण उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र. 03 बालाचौर जिला नवाशहर राज्य पंजाब

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोगावां दिनेश सिह सोलंकी के नेतुत्व मे उनि रितेश तायडे, उनि शेख शकील, सउनि दिलीप ठाकरे, प्रआऱ 418 भोला प्रसाद, प्रआऱ 681 लखन कुशवाह, आऱ 70 राहुल, आऱ 277 हेमन्त सप्काले, आर 1046 मो .फारुख, आर.1009 जितेन्‍द्र कौरव, आर.17 अखिलेश, आर 296 गोविन्द खन्ना एवं अन्य थाना स्टॉफ व सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)