इलेक्ट्रिक भट्ठियों पर बनाई जा रही थी शराब

Jansampark Khabar
0




कार्यवाही कर 515000 की मदिरा व  महुआ लाहन व मदिरा बनाने की सामग्री जप्त



इक़बाल खत्री

खरगोन। कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश पर जिले में  अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  भीकनगांव में दिनांक 19/12/2024 को प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्रवाई  कर ग्राम लालनी बावन डोकरी पाई सगुर में अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही कर वृत्त प्रभारी सचिन भास्करे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 210  लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 4800 किलोग्राम महुआ लहान व निर्माण सामग्री बरामद की गई ।महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान मौके पर नष्ट किया गया कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा महुआ लाहन तथा निर्माण सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य रु.515000/- है उक्त कार्यवाही में  आबकारी उप निरीक्षक मुकेश गौर, अशोक शिंदे एवं तृप्ति आर्य तथा वृत खरगोन अ/ ब/ स और भीकनगांव का समस्त आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)