खरगोन पुलिस ने “हम होंगे कामयाब” अभियान की जागरूकता के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा कर बाटें पम्पलेट्स

Jansampark Khabar
0



दिनांक 25.11.2024 से 10.12.2024 तक चलाया जा रहा है 16 दिवसीय अभियान

जेंडेर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु शासन स्तर पर चलाया जा रहा है यह अभियान

प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यमों से आम जन को किया जा रहा है जागरूक


इक़बाल खत्री

खरगोन ।शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल  द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है, इसी क्रम मे संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 25.11.2024 से 10.12.2024 तक “हम होंगे कामयाब” अभियान संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जेंडेर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु आम जन मे जागरूकता लाना है । पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना द्वारा ली गई मीटिंग मे भी अभियान के बारे मे उल्लेख कर जिले के समस्त थानों एवं चौकीयो पर इस अभियान की रूप रेखा अनुसार कार्यवाही करने व अभियान को वृहद स्तर पर मनाने तथा इसका प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है । 


इसी क्रम मे दिनांक 06.12.2024 - 07.12.24 को “हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत खरगोन पुलिस के द्वारा शहर एवं थाना क्षेत्रों के बस स्टैन्ड पर उनकी सुरक्षा संबंधी मुख्य बिन्दुओ के बारे मे चर्चा की गई व आम जन को जेंडेर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु शासन स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान के बारे मे बताया गया । साथ ही साथ पुलिस ने महिलाओ के प्रति हो रही सामाजिक बुराईयो से निपटने के लिए भी प्रेरित किया । महिलाओ को उनके लिए सहायक हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 112/100 डायल, 1930 सायबर हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के पम्पलेट्स वितरित कर उन्हे सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों, स्कूलो, छात्रावासों व बसों पर भी अधिक से अधिक चस्पा किए गए ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)