जन अभियान परिषद ने एक घंटे का श्रमदान अभियान चलाया

Jansampark Khabar
0

 

सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं ने करी सफाई


इक़बाल खत्री

खरगोन । जन अभियान परिषद जिला समन्वयक विजय शर्मा ओर ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई के निर्देशन पर सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं के द्वारा 18 दिसंबर को स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत सप्ताह में एक घंटे का श्रमदान अभियान सेक्टर 4 के ग्राम पोखर बुजुर्ग में मोती बाबा मंदिर परिषद में स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान के तहत साफ़ सफाई की गई। जिसमें नवाकुर अध्यक्ष अंकित मालीवाल,सुनीता चौहान और परामर्शदाता अर्पित जायसवाल, भागीरथ मुजाल्दे, मुकेश राठोर, सोनिया जायसवाल, रीना चौहान सहित सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं ज्योति सावनेर, पायल तपताल, सोनाली प्रजापत्, दीपशिखा चौहान, सपना बारे, बरखा, संस्कृति राठौड़, मालती असलकर, अंजली सोलकी, पूजा तवर, विनीत सरमंडल, गणेश प्रजापत्, बाबूलाल बेस, अजय मंडलोई, उमेस नामदेव, राजाराम डाबर, रंजीता चौहान, दीपिका पटेल,सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)