महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना से जिले की युवा पीढ़ी को निरंतर प्रेरणा एवं आत्‍मविश्‍वास मिलेगा - कैबिनेट मंत्री चौहान

Jansampark Khabar
0

 


बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कैबिनेट मंत्री  नागर सिंह चौहान , सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान एवं कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा 14.28 लाख की लागत से निर्मित किए जा रहे चबूतरे का भूमि पूजन किया । कैबिनेट मंत्री  चौहान ने बताया कि विधायक निधि से इस चबूतरे का निर्माण किया जाएगा । इस पर जनजाति गौरव एवं भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा एवं मध्य प्रदेश के स्वतंत्रता आन्दोलन में जिले का नेतृत्व करने वाले पूज्य छीतू सिंह किराड जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी । इन प्रतिमाओं का निर्माण जन भागीदारी से 8.5 लाख रूपय एकत्रित कर किया जाएगा । इन महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना से जिले की युवा पीढ़ी को निरंतर प्रेरणा एवं आत्‍मविश्‍वास मिलेगा ।उन्‍होने बताया कि शासन द्वारा जिले के विकास के लिए कई प्रयास किए जा रहे है । उन्होंने कहा कि इस समय जिले में 3500 करोड़ से अधिक की लागत से निर्माण कार्य किए जा रहे है । नर्मदा मैया का जल हर ग्राम तक पहुचाने के लिए 1732.45 करोड़ की लागत से परियोजना , हर घर जल के लिए 1158 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्ययोजना का कार्य किया जा रहा है । जिले के हर फलीय एवं हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए सर्वे किया जा रहा है इसके साथ ही आम्‍बाजा ,गुडा , सोरवा , कनवाडा ,अट्टा ,चिचलगुडा आदि में ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है । हर फलिये तक सड़क पहुंचाने के लिए केन्‍द्र एवं राज्‍य के समन्वय से कार्य योजना बनाई जा रही है । उन्होंने कहा कि जिले के हर घर तक जब जल बिजली  एवं फलिये तक सड़क पहुचेगी तो जिले का जो विजन @ 100 का आज विमोचन किया गया है वो सही मायने में प्राप्‍त किया जा सकेगा । इस विजन के माध्यम से विकसित अलीराजपुर की ओर एक बडा कदम उठाया गया है ।

इस दौरान  मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन के आधार पर श्रवण यंत्र जोबट के सिद्ध गांव के निवासी को अतिथियों द्वारा वितरित किया गया।  

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत ,जनप्रतिनिधि  मकू परवाल ,  जयपाल खरत ,  किशोर शाह , भदू पचाया , भुवान सिंह चौहान , गिरिराज मोदी , गोविंदा गुप्‍ता , अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे समेत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी कर्मचारी  सहित  जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)