नवगठित सायबर हेल्प डेस्कों प्रभारियों के लिए आयोजित की गई कार्यशाला

Jansampark Khabar
0



प्रशिक्षण के साथ हैंड्सऑन एक्सरसाइज पर भी किया गया फोकस

जिला खरगोन के प्रत्येक थाने पर किया जा चुका है सायबर डेस्क का गठन 

साइबर डेस्क के कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया 01 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स

खरगोन कंट्रोल रूम के सेमीनार हॉल मे दिया गया प्रशिक्षण


NCRP PORTAL/1930 की महत्वता और साइबर फ्रॉड से निराकरण के लिए थानों के स्टाफ को किया गया प्रशिक्षित

साइबर संबंधी शिकायतों से थाना स्तर पर निपटने के लिए जिला खरगोन के प्रत्येक थानों पर बनाई गई है साइबर डेस्क 

प्रशिक्षण मे जिले के विभिन्न थानों से लगभग 40 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें


इक़बाल खत्री

खरगोन । गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश मे साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) की स्थापना की गई थी । जिसका मुख्य उद्देश्य देश मे हो रहे साइबर फ्रॉड की रोकथाम व घटित हुए साइबर फ्रॉड को दर्ज करना और शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर फ्रॉड से पीड़ित शिकायतकर्ता को उसका पैसा वापस दिलाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए किया गया था ।


Indian Cybercrime Coordination Centre द्वारा साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए एक पोर्टल (NCRP Portal) और एक हेल्पलाइन नंबर (1930) जारी किया गया था जिसकी मदद से साइबर फ्रॉड का पीड़ित- पुलिस से और पुलिस- बैंक, मर्चेन्ट, वॉलेट आदि से समन्वय स्थापित कर सकती है ।

इसी क्रम मे पुलिस मुख्यालय/साइबर पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी थानों पर पदस्थ पुलिसकर्मियों को भी साइबर संबंधी शिकायतों मे फरियादी की मदद करने और शिकायत का उचित माध्यम बताने के लिए निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे दिनांक 20.12.2024 को खरगोन पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीना के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सायबर सेल मे NCRP PORTAL/1930 के संबंध मे 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम/रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जिला खरगोन के विभिन्न थानों से लगभग 40 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । 


प्रशिक्षण मे साइबर फ्रॉड के थाने आने पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया जैसे – 1930 पर काल करके शिकायत दर्ज करवाने के दौरान आ रही समस्या और उनके समाधान के बारे मे बताया गया । 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज न होने की स्तिथि मे शिकायतकर्ता और थाने पर भी NCRP PORTAL के माध्यम से कैसे साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज की जाती है, थानों की NCRP Portal आईडी मे लॉगिन, शिकायत दर्ज करवाते समय लगने वाले मुख्य दस्तावेज, शिकायतकर्ता की NCRP Portal पर आईडी कैसे बनाने के बारे मे विस्तार से बताया गया । 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)