खरगोन पुलिस ने तार चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


पुलिस ने चोरी के 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से लगभग 340 किलोग्राम (3.4 क्विंटल) बिजली के तार पुलिस ने किए जप्त

जप्तशुदा तार की कुल किमत लगभग 1,35,000/- के जप्त किये गये


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये थे । खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना भीकनगाँव पर बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।


दिनांक 08.11.24 को फरियादी निवासी गुलमोहर कालोनी भीकनगांव ने थाना भीकनगाँव पर सूचना दी कि, म.प्र.क्षे.वि.वि.क.लि.भीकनगांव ग्रामीण के ग्राम बिरुल में लगे सबस्टेशन के ट्रान्सफार्मर से राजेन्द्र पवांर के खेत तक लगे बिजली के तार तीन बिजली के खम्भे तोडकर नुकसान कर करीब 280 मीटर लम्बाई के वजनी करीबन 140 किग्रा. के विद्युत तार कीमत करीबन 75,000/- रुपये के चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर  अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना भीकनगांव पर अपराध क्रमांक 596/2024 धारा 303(2) भा.न्या.स., 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984, 136 मध्यप्रदेश विद्युत बोर्ड अधिनियम 1948 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 


इसी प्रकार घटना दिनांक 21.11.24 को भी कोई अज्ञात आऱोपी म.प्र.क्षे.वि.वि.क.लि.अंजनगांव  की भीलट फाल्या मे लगी दौडवा सिंचाई फिडर 11 केवी विद्युत लाईन मे लगे बिजली के खम्बो से बिजली के तार लगभग 11 स्पान के तीन तार जिनकी कुल लम्बाई करीबन 280 मीटर के वजन करीबन 200 किग्रा जिनकी कुल कीमत तकरीबन 60,000/- रुपये के चुराकर ले गये एवं दो बिजली के खम्बे तोडकर नुकसान किया।  फरियादी की रिपोर्ट पर  अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना भीकनगांव पर अपराध क्रमांक 597/2024 धारा 303(2) भा.न्या.स., 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984, 136 मध्यप्रदेश विद्युत बोर्ड अधिनियम 1948 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन  मनोहर बारिया के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना भीकनगाँव से पुलिस टीम को चोरी करने वाले गिरोह की जानकारी प्राप्त की गई तथा आरोपियों के सी.सी.टी.वी फुटेज खंगाले एवं फूटेज मे दिख रहे संदिग्धों को चिन्हित कर मुखबिरों को लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त चोरियों मे ग्राम सगडियाव के व्यक्तियों का हाथ है जिसमे शहनवाज, शोएब, वशीम, देलगांव के अजय व अन्य 02 का हाथ हो सकता है । 


पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर मुखबिर के बताए चारों संदेहियों ग्राम सगडियाव के शहनवाज, शोएब, वशीम, देलगांव के अजय को पकड़ थाने पर लाया गया जिनसे बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त चोरी को अपने 02 अन्य साथी आशीक एवं नानकराम के साथ मिलकर करना स्वीकार किया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से 340 किलोग्राम बिजली के तार जिनकी कुल किमत लगभग 1,35,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया है । घटना मे शामिल फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है । आरोपियों ने पूछताछ मे थाना सनावद क्षेत्र मे तार चोरी की 02 अन्य घटना भी कारित करना स्वीकार किया गया है ।  


गिरफ़्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जिनका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अन्य चोरियों की घटना का खुलासा किया जाएगा ।

 

*गिरफ्तार आरोपीयो के नाम*

1. शहनवाज पिता ईस्माईल खांन उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सगडियाव थाना सनावद

2. शोएब पिता अरशीद खांन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सगडियाव थाना सनावद

3. वशीम पिता रशीद खांन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सगडियाव थाना सनावद

4. अजय पिता राधेश्याम जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम देलगांव थाना सनावद


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक गुलाबसिंह रावत, सउनि नंदकिशोर राय, सउनि लक्ष्मीनारायण पाल, सउनि संतोष राठौर, प्रआर. हिरालाल, प्रआर. मनोज, आर. राजू, आर. हरीचंद्र, आर. शैलेष, आर. अनिल बडोले, आर. अनिल पटेल, आर. कमलेश राठौर, आर. तरूण प्रताप, आर. दिपक यादव, आर. राहुल एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)