स्मार्ट टीवी पैनल एवं पेन किट का उपयोग से जिले के बालक बालिकाओं को शिक्षा की नई तकनीक के माध्‍यम से शिक्षा प्राप्‍त होगी - कैबिनेट मंत्री चौहान

Jansampark Khabar
0


बिलाल खत्री

अलीराजपुर  सुफलाम सेवा न्यास इंदौर एवं जिला प्रशासन अलीराजपुर के सहयोग से हर स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल अभियान के अंतर्गत जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूलों में स्‍मार्ट क्‍लास सामग्री वितरण कार्यक्रम कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी  अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया कि कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के व्यक्तिगत प्रयासों के माध्‍यम से जिले के 70 विद्यालयों में स्‍मार्ट क्‍लास के लिए स्मार्ट टीवी पैनल एवं पेन किट सुफलाम न्यास द्वारा जिले को प्रदान की गई । कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री  नागर सिंह चौहान एवं कलेक्‍टर डॉ बेडेकर को न्‍यास द्वारा स्मार्ट पैनल सौंपे गए ।

 कैबिनेट मंत्री  चौहान ने इस कार्य के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से जिले के बालक बालिकाओं को शिक्षा की नई तकनीक के माध्‍यम से शिक्षा प्राप्‍त होगी । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो भेट जिले के विद्यालयों को दी गई है इसका सतत उपयोग कर बच्‍चों को आधुनिक शिक्षा दे उन्होंने कहा कि शिक्षक एक ऐसा स्‍त्रोत है जो छात्र छात्राओं को जीवन की व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक शिक्षा प्रदान करता है । संस्था के  पवन ने कहा कि इन स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से कम्प्यूटर की भाषा , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे माध्यमों का उपयोग कर शिक्षा को मनोरंजक बनाया जा सकता है जिससे बालक बालिकाओं का शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ता है । इस दौरान विद्यालय प्राचार्य श्रीमती अंजू सिसोदिया एवं  बहादूर सिंह रावत द्वारा शिक्षा को रोचक बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया । कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एडीपीसी  रामानुज शर्मा द्वारा किया गया । इस दौरान जिले के प्राचार्यों ने इस भेट के लिए आभार व्यक्त कर संस्‍था प्रमुख एवं कलेक्‍टर डॉ बेडेकर को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट की ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)