ट्रेक्टर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


आरोपियों के कब्जे से चोरी की बैटरी कीमत लगभग 15,000/- रुपये जप्त


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना गोगावां के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी अहिरखेड़ा पुलिस टीम के द्वारा ट्रेक्टर की बैटरीया चोरी करने वाले 02 आरोपी को किया गिरफ्तार करने मे सफलता मिली । 


दिनांक 16.12.24 को पुलिस चौकी अहिरखेड़ा पर फरियादी निवासी ग्राम पाडल्या गवली ने बताया कि, अज्ञात बदमाश घर के पास खड़े ट्रेक्टर की बैटरी निकाल  चोरी कर ले गए । फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी अहिरखेड़ा पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 531/24 धारा 303(2)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 


विवेचना के दौरान पुलिस  को सूचना मिली कि, उक्त चोरी मे ग्राम निवासी पाडलिया गवली के ही रहने वाले सचिन एवं धर्मेद्र का हाथ हो सकता है संदेह के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा सचिन एवं धर्मेद्र से बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से बैटरी चोरी की घटना के बारे मे पुछताछ की गई, जिसमे दोनों ने मिलकर उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया ।


पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी हुई ट्रैक्टर की बैटरी कीमत 15,000/- रुपये एवं एक प्लायर को विधिवत जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है । 


गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम

1. सचिन पिता भगवान 25 साल बंजारा  निवासी पाडलिया गवली

2. धर्मेद्र पिता दयाराम 21 साल बंजारा निवासी पाडलिया गवली


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी गोगावां  दिनेश सोलंकी एवं चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा चौकी प्रभारी उनि.गजेंद्र चौहान, उनि.रामदास निगवाल, प्रआर.423 पंडरी चौहान, आर.746 राजेश जायसवाल, आर.866विमल यादव, आर 947 संतोष बामनिया, आर.944 अनिल बामनिया का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)