![]() |
कथा में प्रसादी भंडारे का हुआ आयोजन |
धार इकबाल खत्री
धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत मां नर्मदा किनारे बसे ग्राम कड़माल में संगीतमय भागवत कथा पुराण के सप्तम दिवस कथा पांडाल में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब कथा के आखरी दिवस भगवान श्री कृष्ण ओर उनके बचपन के सखा श्री सुदामा जी के बारे में वर्णन किया जिसमें भगवान का नाम मात्र लेने से भगवान सारे भक्तों के सारे संकट कैसे दूर कर देते है इस बारे में बताया कथा पश्चात ग्राम कड़माल के महिला मंडल ग्रुप द्वारा कथा वाचक द्वारा निर्माणाधीन गोशाला निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किया गया साथ ही आने वाली कथा में कथा वाचक गुरुदेव पंडित दीपक जी उपाध्याय के द्वारा 21 कन्या विवाह का पूरा आयोजन किया जाएगा जिसका पूरा खर्च कथा में आई भेट के द्वारा किया जाएगा कथा के पश्चात भागवत पुराण की आरती पूजन महेंद्र जी पाटीदार और दीपक जी पाटीदार द्वारा कर भंडारे प्रसादी का आयोजन हुआ