शासन की योजनाएं एवं उपलब्धियों की लगी प्रदर्शनी
इक़बाल खत्री
खरगोन । पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय टीआईटी कॉम्पलेक्ट परिसर के पीछे स्थित पार्क में जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश द्वारा विगत 01 वर्ष की उपलब्धियां, योजनाओं एवं उनके लाभ की प्रदर्शनी लगाई गई। 19 दिसंबर को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राजस्व अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम बीएस कलेश, सीएमओ एमआर निगवाल, पीआरओ अश्विन गुप्ता, शहरी विकास अभिकरण के उमेश जोशी के साथ सहित अन्य उपस्थित थे।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शासन द्वारा जनहित में कई योजनाएं चलाई जा रही है। सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचे इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही सभी हितग्राही लाभान्वित हो इसके लिए पूरा प्रशासन गांव की ओर रोक रूख कर रहा है।