भाजपा मंडल बड़ी खट्टाली ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री

अलीराजपुर जिले के बड़ी खट्टाली भाजपा मण्डल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन के रूप मे धूम धाम से भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा एवं ग्रामीणओ द्वारा मनाया गया।


देश 21वीं सदी में भारत के परिवर्तन के निर्माता होने के लिए अटल जी का हमेशा आभारी रहेगा। जब उन्होंने 1998 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब हमारा देश राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा था। यह अटल जी ही थे जिन्होंने स्थिर और प्रभावी शासन प्रदान करके इस धारा को मोड़ दिया। साधारण पृष्ठभूमि से आने के कारण, उन्होंने आम नागरिक के संघर्ष और प्रभावी शासन की परिवर्तनकारी शक्ति को महसूस किया। उनके युग ने सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और संचार की दुनिया में एक बड़ी छलांग लगाई।


कार्यक्रम  मे जिला पंचायत के पूर्व सदस्य  इंदरसिंह चौहान ने अटल जी के चित्र पर पुष्प हार एवं फूलो से श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर सम्भोदित करते हुए इंदरसिंह चौहान ने कहाँ की आज प्रधानमंत्री सडक अटल बिहारी वाजपेयी की देन है l  चौहान ने खुल कर अटल जी के कार्यों की प्रशंसा की। बड़ी खट्टाली  मण्डल अध्यक्ष मुलेश बघेल ने  कहाँ की भाजपा की 2 सीट से 400 सीट तक पहुंचना अटल जी के कार्यों का ही परिणाम है।

कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ रामसिंह पटेल, पूर्व सरपंच भावसिंह भाई डुडवे, शांतिलाल जैन, फतू भाई का सम्मान किया कार्यक्रम के पश्चात पुरे गांव मे अटल जी को याद करते हूए ग्राम की सेवा बस्ती मे पहोच कर  भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने फल वितरण किए एवं जगह- जगह नारे लगाए गए की जब तक सूरज चाँद रहेगा अटल जी का नाम रहेगा l


इस अवसर पर

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता इंदरसिंह चौहान, बड़ी खट्टाली मण्डल अध्यक्ष मुलेश बघेल,पूर्व सरपंच भावसिंह डूडवे, ग्राम के पटेल रामसिंह, मसनी के पूर्व सरपंच भेरुसिंह कनेश,  मसनी के सरपंच भारतसिंह, दुदलवाट के सरपंच कमलसिंह, रमेश मेहता,प्रहलाद लड्ढा, जयेश मलानी, मुकेश राठौड, ललित राठौड,विजय मालवी, इकबाल खत्री दिनेश वागदी, सुनील मौर्य, दिनेश घटवानी सहित ग्राम पलासदा, घटवानी, दुदलवाट, मसनी एवं कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे  l

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)