खरगोन पुलिस ने चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 

 डीजल चोरी एवं ऑइल चोरी करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी का 210 लीटर डीजल कीमत लगभग 21 हजार रुपये का जप्त

आरोपियों के कब्जे से चोरी की घटना मे उपयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार कीमत 05 लाख रुपये को भी  जप्त किया

चोरी करने वाले 03 आरोपियों से चोरी का डीजल खरीदने वाले आरोपी को भी किया गिरफ्तार

आरोपियों तक पहुचने के लिए पुलिस ने किए करीब 200 सीसीटीव्ही कैमरे चेक 


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे चौकी अहिरखेड़ा थाना गोगावां की टीम के द्वारा पेट्रोल पम्प पर खड़े बलकर वाहन एवं डीपी से ऑइल चोरी करने की घटना मे संलिप्त 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने मे सफलता पायी है ।

दिनांक 29.11.2024 को चौकी अहिरखेड़ा पर फरियादी ने सूचना दी कि, ग्राम रोडिया पर पेट्रोल पम्प पर खड़े बलकर वाहन मे से 300 लीटर डीजल चोरी की घटना की सूचना दी । फरियादी की सूचना पर थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 520/24 धारा 303(2), 331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 


क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर बारिया के मार्गदर्शन मे चौकी अहिरखेड़ा व थाना गोगावां से पुलिस टीम का गठन कर चोरी करने वाले गिरोह की जानकारी प्राप्त करने एवं आने जाने वाले संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे चेक करने के लिए निर्देशित किया गया । 


पुलिस द्वारा निरंतर प्रयासों के चलते आने जाने वाले सभी संभावित रास्तों के करीब 200 सीसीटीव्ही कैमरे देखे गए, जिसमे पुलिस टीम को घटना के समय पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार की गतिविधियां संदिग्ध लगी । पुलिस द्वारा निरंतर इसी गाड़ी को टारगेट कर पीछा किया गया व अंततः गाड़ी की क्षेत्र मे खोजबिन कर मुखबिर की सूचना पर से चोरी की घटना करने वाले 03 आरोपियों रघुवीर पिता रुपसिंग नायक निवासी देवी मोहल्ला मक्सी जिला शाजापुर, सुनिल पिता इन्दर सिंग ठाकुर उम्र 37 साल निवासी ग्राम राजोदा देवास, छगनलाल पिता कन्हैयालाल मालवीय उम्र 36 साल निवासी कालाभाटा मक्सी हाल बावडीया देवास को गिरफ्तार किया गया । 


तीनों आरोपियों से चोरी के डीजल के बारे मे पूछने पर तीनों ने चोरी का डीजल शाहिल पिता मोहम्मद नासीर मंसुरी उम्र 28 साल निवासी सिमरोल रोड हरसाला फाटा महु को बेचना बताया । तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आरोपी शाहिल को भी इस प्रकरण मे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 210 लीटर डीजल नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया । चोरी के तीनों आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कीमत 05 लाख रुपये एवं नगदी 11,800/- रुपये को भी नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया है । गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने पूछताछ मे पूर्व मे भी कसरावद क्षेत्र से डीजल चोरी एवं डीपी से ऑइल चोरी करने की घटना कारित करना भी स्वीकार किया गया है । 

गिरफ़्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जिनका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अन्य चोरियों की घटना का खुलासा किया जाएगा । 

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक  दिनेश सोलंकी के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उनि गजेंद्र चौहान,उनि.रामदास निगवाल, एएसआई दिलीप ठाकरे,प्रआर. पंडरी चौहान,आर. राजेश जायसवाल,आर.विमल यादव,आर, संतोष बामनिया,आर. अनिल बामनिया एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)