इक़बाल खत्री
खरगोन। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय विभागीय क्रिकेट स्पर्धा के चौथे दिन कुल 6 मैच खेले गए। रात्रि में एवं सुबह हुई बारिश के बाद सहायक आयुक्त श्री आर्या की उपस्थिति में दीपक वाघ, रफीक खान ,राजेंद्र मंडलोई, विजय पाटिल, मनीष सुलिया , दिलीप सावले, सुरेश हिरवे ,शेर सिंह बडोले, लोकेंद्र मंडलोई, तेजकरण भालसे की कड़ी मेहनत एवं प्रयासों से पिच एवं ग्राउंड को सुखाकर मैच कराए गए।
स्पर्धा का पहला मैच जिला टीम खरगोन एवं झिरन्या पुरुष वर्ग के बीच खेला गया जिसमें जिला टीम 39 रनों से विजय रही। जिले से पंकज ने सर्वाधिक रन 37 बनाएं ।
अगला मुकाबला जिला टीम एवं झिरन्या महिला वर्ग के मध्य खेला गया जिसमें झिरनिया ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता।
तीसरा मुकाबला सेगाव ब्लॉक एवं गोगावा महिला वर्ग के बीच खेला गया यह मैच सेगाव ने 19 रनों से जीता।
चौथा मुकाबला खरगोन एवं भीकनगांव महिला वर्ग के मध्य खेला गया इसमें खरगोन की टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने कब्जे में किया। कप्तान रोशनी पाटीदार ने सर्वाधिक 21 रन बनाए ।
पांचवा मुकाबला महेश्वर एवं भगवानपुरा पुरुष वर्ग के मध्य खेला गया जिसमें भगवानपुरा ने निर्धारित 7 ओवर में 86 रन बनाए जवाब में महेश्वर की टीम 65 रन पर आल आउट हो गई। इस प्रकार भगवानपुरा ने यह मैच 22 रनों से जीता ।
भगवानपुरा के शिवम ने सर्वाधिक 36 रन बनाए ।
अंतिम मुकाबला महिला वर्ग में भगवानपुरा एवं महेश्वर के मध्य खेला गया जिसमें भगवानपुरा टीम 9 रन से विजय रही ।
खिलाड़ियों से सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या , लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती आर्या,एवं भारती अवाश्या ने परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सहायक संचालक अवध गुप्ता,जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता,अमित शर्मा, सुरेन्द्र सिंह पंवार,सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
स्पर्धा के जिला मीडिया प्रभारी प्रभुराम मालवीया ने बताया कि
आज रविवार को स्टेडियम ग्राउंड पर पुरुष वर्ग में जिला टीम खरगोन, भगवानपुरा , भीकनगांव, एवं ब्लाक खरगोन की टीमो के बीच सेमीफाइनल एवं महिला वर्ग में टीम झिरन्या, ब्लाक खरगोन, सेगाव, भगवानपुरा टीमें सेमी फाइनल मैच खेलेगी।
इसके पश्चात महिला एवं पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले होंगे। पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
*स्पर्धा में इन खेल शिक्षको की भूमिका रही प्रमुख*
स्पर्धा में अंपायर की भूमिका कोच योगेश वाघ
दीपक वाघ, रफीक खान,विजय पाटिल,राजेंद्र मंडलोई ने की। वहीं मैच की कामेन्ट्री शिक्षक रविन्द्र नोघें, महबूब खान, देवराम बरडे ने की। स्कोरर तेज कुमार भालसे ,दिलीप सांवले, ने की।
*