धार इकबाल खत्री
श्री साई मंदिर कुक्षी से श्री साई धाम शिरडी महाराष्ट्र की पैदल यात्रा जो प्रतिवर्ष दिनांक 21 दिसंबर को प्रारंभ होती है एवं 31 दिसंबर को शिरडी पहुंचकर नव वर्ष में बाबा के दर्शन कर विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हैं यह यात्रा का 19वां वर्ष है जिसमें नगर के आसपास के कई धार्मिक जन यात्रा में भाग लेते हैं
समिति के श्री अनिल वर्मा ने बताया किजो भी भक्त इस यात्रा में भाग लेना चाहता है वह मंदिर परिसर में अपना पंजीयन करवा सकते हैं जिसकी अंतिम तारीख 18 दिसंबर है
उक्त यात्रा में नगर के कई सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है यात्रा को सफल बनाने के लिए साई भक्त श्री रमेश धाडीवाल श्री सत्यनारायण सेन बद्रीलाल बृजवासी बलराम सेन राकेश सेठ पाटीदार मुन्नालाल वर्मा ,गौरव धाडीवाल ,जयदीप पटेल रामेश्वर पाटीदार राकेश पाटीदार वीरेंद्र त्रिवेदी प्रेम नामदेव महेंद्र पाटीदार काकाराम सुनील ब्रजवासी राकेश बामनिया पंकज सोलंकी मंदिर पुजारी गीते मामा ,आदि का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है