इक़बाल खत्री
खरगोन। आनंद विभाग एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्वैच्छिक सेवा दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगावां में 05 दिसंबर को मनाया गया। इस दौरान आनंदकों ने मरीजों से मिलकर उनके हालचाल जाने और उन्हें फल वितरण कर आनंद महसूस किया। जिला समन्वयक केबी मंसारे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर लोगों की मदद सेवा कर सुकुन महसूस करें। इस अवसर पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मिनाक्षी चौहान ने आनंद विभाग के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस दौरान आनंदक नारायण फरकले, रमेश चक्रवर्ती, दिग्विजय सिंह चौहान, पंढरीनाथ यादव, बीई परसराम क्षेत्रे का सहयोग रहा।