पुलिस लाईन खरगोन मे आयोजित की गई जनरल परेड

Jansampark Khabar
0


   




 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे आयोजित की गई जनरल परेड

अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन हेतु किया पुरुसकृत

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा किया गया परेड का निरीक्षण


इक़बाल खत्री

खरगोन ।पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है । पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है । इसी तरताम्य में आज दिनांक 20.12.2024 को पुलिस लाईन खरगोन मे स्थित परेड ग्राउंड में 07 प्लाटूनो को खड़ा किया गया एवं जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा पुलिसकर्मियों के टर्नआउट को चेक किया गया व अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कृत भी किया गया ।


                         

इसके पश्चयात खरगोन पुलिस वाहन शाखा  एवं थाना-चौकियों के फील्ड मे लगे वाहनों की मेंटेनेंस व फिटनेस की चेकिंग की गई । थाने के वाहनों का मायलेज, टूलकिट, ड्राइवरो के रूट लर्निंग व कुशलता, बलवा सामग्री का रखरखाव आदि भी चेक किया गया । पुलिस विभाग के FSL टीम के श्वान एवं घुड़सवारों प्लाटून के घोड़े और सवारों की तैयारियो का भी निरीक्षण किया गया और इन्हे पुरुसकृत भी किया गया । इसके अलावा पुलिस लाईन के परेड ग्राउन्ड एवं अन्य शाखाओ के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)