ग्राम गोलआम्‍बा मे ली खाटला बैठक खाटला बैठक मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीणजनों से रूबरू हुये

Jansampark Khabar
0

 

आपकी पुलिस आपके द्वार जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन किया गया




बिलाल खत्री 

अलीराजपुर जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कटिठवाडा क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 21 दिसम्‍बर 2024 को ग्राम गोलआंबा मे आपकी पुलिस आपके द्वार जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन किया गया। खाटला बैठक में बडी संख्‍या में ग्राम कटिठवाडा, हवेलीखेडा, कवछा, खरकाली, काछला के आमजन, जन प्रतिनिधि, सरपंच, पटेल, कोटवाल, ग्राम रक्षा समिति के सदस्‍य उपस्थित हुये।  

खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास ने सर्वप्रथम उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणों का कार्यक्रम में उपस्थित होनें पर स्‍वागत किया। आयोजित खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक  ने उपस्थित सभी से अपील करते हुये बताया कि अपने ग्रामीण सामाजिक स्‍तर को बेहतर बनानें के लिये आप सभी को मिलकर जागरूक होकर काम करना पडेगा, जिसमें मुख्‍यत नशे के सेवन से दूरी, महिलाओं का सम्‍मान, बच्चों की शिक्षा तथा सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान अनावश्यक होनें वाले खर्च को नियंत्रित करनें हेतु डीजे व शराब से दूरी बनाना है। साथही सामाजिक कुरीतियों/अंधविश्वास, बाल विवाह, दहेज-दापा एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करनें से होनें वाले दुष्‍परिणों से आमजन को अवगत कराते हुये जागरूकता का प्रयास किया, इसी प्रकार साहूकारी एक्‍ट एवं वर्तमान मे मोबाईल के बहुत ज्‍यादा प्रचलन मे आनें से व मोबाईल उपयोग की संपूर्ण जानकारी के अभाव में सॉयबर फ्रॉड, डीजीटल अरेस्‍ट, अनुपयोगी एप्‍लीकेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये जागरूकता का प्रयास किया गया। साथही उपस्थित ग्रामीण अभिभावकों को मोबाईल के अनावश्‍यक प्रयोग से बचनें के लिये अपनें बच्‍चों को समझाईश देनें के लिये कहा गया। खाटला बैठक के दौरान मध्‍यप्रदेश शासन की ग्रामीणों की जन हितेषी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें मुख्‍यरूप से आयुषमान कार्ड, बच्‍चों के नियमितरूप से टीकाकरण एवं बीमारी होनें पर नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में ही ईलाज लेनें के लिये बताया गया, बीमारी के दौरान किसी भी प्रकार से तांत्रीक, बडवा इत्‍यादी से ईलाज नहीं कराने के लिये कहा गया। खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित ग्रामीण महिला, पुरूष, बच्‍चों से भी बातचीत कर उनके ग्राम में मध्‍यप्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं में एवं ग्राम में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अन्‍य कोई अपराध संबंधी शिकायत/जानकारी होनें पर मंच पर ही अवगत करानें हेतु कहा गया, ताकि उसका यथोचित निराकरण किया जा सके। गांव में होनें वाली किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि/अपराध के संबंध में तत्‍काल पुलिस को सूचीत करनें हेतु बताया गया।आयोजित खाटला बैठक में  जयराम जाधव,  पारसिंह बारि ग्राम हवेलीखेडा सरपंच,  वरसिंह बारिया, कटिठवाडा सरपंच,  आशोक बारिया ग्राम कवछा सरपंच,  बाबुलाल ग्राम खरकाली सरपंच, एवं  बलसिंह, ग्राम काछला सरपंच उपस्थित हुये थे, जिन्‍होंने भी कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय को संबोधित किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)