मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दो दिन पूर्व ही ली थी बाबा के स्वास्थ्य की जानकारी
आश्रम में ही बाबा के ईलाज की व्यवस्था की गई
इक़बाल खत्री
खरगोन। भट्टयान आश्रम के संत सियाराम बाबा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बाबा के आश्रम में ही उनके स्वास्थ्य संबंधी देखभाल एवं उपचार की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बाबा के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है।
दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से फोन पर चर्चा कर भट्टयान आश्रम के संत सियाराम बाबा के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और बाबा की कुशलक्षेम जानी थी। उन्होंने बाबा के ईलाज की सभी व्यवस्थायें करने के निर्देश भी दिये हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से संत सियाराम बाबा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है और आशा की है कि सियाराम बाबा स्वस्थ्य होकर पूर्व की तरह अपने भक्तों को आशीर्वाद देते रहेंगे।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भट्टयान आश्रम पहुंचकर संत श्री सियाराम बाबा का हाल-चाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।संत सियाराम बाबा की इच्छा अनुसार उनके ईलाज की व्यवस्था देखने के लिए कलेक्टर श्री शर्मा भट्टयान आश्रम पहुंचे थे और उन्होंने बाबा से आर्शिवाद प्राप्त किया। सियाराम बाबा और आश्रम के सेवादार आश्रम में ही बाबा के ईलाज की व्यवस्था चाहते है और वे अस्पताल नहीं जाना चाहते है। इसलिए कलेक्टर श्री शर्मा ने बाबा की इच्छा के अनुरूप डॉक्टर्स को आश्रम में ही बाबा के स्वास्थ्य संबंधी उपचार की व्यवस्था करने और ईलाज करने के निर्देश दिए हैं।
खरगोन कलेक्टर के प्रयास से इंदौर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम को भी 05 दिसंबर को आश्रम में बुलाया गया है ताकि बाबा का आश्रम में ही बेहतर इलाज हो पाये। डॉक्टर्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा का स्वास्थ पहले से बेहतर है।
उल्लेखनीय है कि संत
सियाराम बाबा नर्मदा किनारे ग्राम भट्टयान में अपने आश्रम में रहते हैं। माना जाता है कि वे हनुमान जी के परम भक्त है। आश्रम में उन्हें रामचरित्र मानस का पाठ करते हुए देखा जा सकता है। बाबा के आश्रम में प्रति दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनका आर्शिवाद प्राप्त करने आते हैं।