खत्री हज उमराह टूर से 4 यात्री उमराह के लिए रवाना हुए |
बिलाल खत्री
बड़ी खट्टाली लब्बेक अल्ला हुम्मा लब्बेक, ला सरीका लब्बेक, मदीने वाले को हमारा सलाम कहना की दुआओँ और गुजारिश के बिच पवित्र उमराह यात्रा पर जाने वाले बड़ी खट्टाली के निवासी अ गफ्फार खत्री,एवं उनकी पत्नी रुखसाना बी खत्री,एवं अब्दुल रहमान खत्री, व उनकी पत्नी सबीना बी खत्री,शाम को उमराह यात्रा के लिए रवाना हुवे। इस दौरान मुस्लिम समाजजनो सहित विभिन्न समाजजनो ने उनका हार-फूल मालाओ से स्वागत कर भावभीनी विदाई दी।उल्लेखनीय है की खत्री परिवार खट्टाली से सडक मार्ग होते हुए मुंबई से हवाई जहाज के माध्यम से को सऊदी अरब के जद्दा से मक्का व मदीना शहर पहुंचेगे। जहां पर वह पवित्र उमराह यात्रा की सम्पूर्ण धार्मिक प्रकिया के अरकान अदा करेंगे। इस दौरान समाजजनो ने यात्रियो से पवित्र स्थल मक्का-मदीना मे भारत देश एवं मप्र मे खुशहाली, अमन-चेन,सामाजिक सौहार्द की दुआएं करने की गुजारिश की गई। बडी संख्या मे मुस्लिम समाजजन उमराह यात्रा पर जा रहे है। उमराह यात्री अलग-अलग तिथियो मे उमराह यात्रा हेतु मुंबई से रवाना होंगे इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन आदि ने पवित्र यात्रा पर जाने वाले को मुबारकबाद देते हुवे विदाई दी।