पीएम श्री विद्यालय जामली के विद्यार्थियों ने किया मांडव का भ्रमण

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री

खरगोन। पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाईस्कूल जामली के विद्यार्थियों को वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार प्राचार्य जेडी तिवारी के मार्गदर्शन में शैक्षणिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत म.प्र के ऐतिहासिक स्थल मांडव का भ्रमण कराया गया।


भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मांडव स्थित जहाज रानी रूपमती का महल, इको पाइंट, हिंडोला महल, हवा महल, होशंगशाह का मकबरा आदि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त कर अपना ज्ञान बढ़ाया। भ्रमण के दौरान विद्यालय के कक्षा-6 से कक्षा 10वी तक के लगभग 150 विद्यार्थी और समस्त स्टॉक उपस्थित रहा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)