इक़बाल खत्री
खरगोन। इंदौर संभाग कमिश्नर दीपक सिंह ने वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर वन अपराध एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। खरगोन से इस बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, वन मण्डलाधिकारी राठौर जिला अभियोजन अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कमिश्नर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि वन भूमि पर किये गए अतिक्रमण एवं अवैध कटाई, वन्य प्राणी शिकार, अवैध परिवहन जैसे वन अपराध संबंधी प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही की जाए और इनका शीघ्रता से निराकरण किया जाए। वन्य प्राणियों से किसानों की फसल क्षति होने पर आरबीसी 6/4 के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए गए। बैठक में वन अधिकार पट्टा वितरण की भी समीक्षा की गई।
अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। ऐसे प्रकरणों में राहत राशि का लंबित भुगतान 03 दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए गए। जिन प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र के अभाव में अभियोजन की कार्यवाही प्रभावित हो रही है। उनमें जाति प्रमाण पत्र शीघ्रता से बनाने के निर्देश दिए गए है।