कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने किया जनकल्‍याण पर्व के अंतर्गत प्रदर्शनी का शुभारंभ

Jansampark Khabar
0

 


बिलाल खत्री

अलीराजपुर  मध्‍य प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक जनकल्‍याण अभियान मनाया जा रहा है । इसके माध्‍यम से शासन कि 76 योजनाऐं एवं सेवाऐं जन जन तक शिविरों एवं डोर टु डोर सर्वे के माध्‍यम से पहुचाई जा रही है । इस अभियान के अतर्गत 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक जनकल्‍याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है । जनकल्‍याण पर्व के अंतर्गत शासन कि योजनाओं को लोगों तक पहुचाने के लिये जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । इसी उद्देश्‍य कि पूर्ति के लिये कलेक्‍ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई है । कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने इस प्रदर्शनी का फीता काटकर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया । इसके पश्‍चात कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया देखा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्‍या कार्य किये गये है । इस अवसर पर उन्‍होनें इस प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि आम लोगों को इस प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए ओर स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रदर्शनी बहुत उपयोगी है। इस प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की 01 वर्ष की उपलब्धियों,योजनाओं , नवाचारों को अच्छी तरह से प्रदर्शित किया गया है । यह प्रदर्शनी 14 दिंसबर से 26 दिसंबर तक लगी रहेगी । इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)