कुक्षी थाने ने मोरबी गुजरात से नाबालिक को कीया दस्तयाब

Jansampark Khabar
0

 





धार इकबाल खत्री

"600 किलोमीटर दुर धरमपुर मोरबी गुजरात से नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया ,परिजनों के चेहरे पर लौटी खुशीआ


अप क्रमांक 643/2024 धारा 137 (2) बीएनएस


आरोपी अमित उर्फ विरेन्द्र पिता सुरेश रणदा उम्र ,19 साल भिलाला निवासी बलवानी ps डही 


दिनांक 04.11.2024 को फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट किया की उसकी नाबालिक लडकी अपहृता अपने घर से बिना बताये कही चली गई है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 643/2024 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने एक टीम गठित कर गुजरात रवाना की गई थी। टीम द्वारा दिनांक 01.12.2024 को अपहृता को 600 किलो मीटर दुर धरमपुर मोरबी गुजरात से नाबालिक अपहृता आरोपी अमित उर्फ विरेन्द्र पिता सुरेश रणदा निवासी बलवानी के कब्जे से दस्तयाब किया जाकर अपहृता को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया गया है।


इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, सउनि लोकेश रायपुरिया, प्रआर 831 नितिन का विशेष योगदान रहा है।


उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)