क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि का किया अवलोकन

Jansampark Khabar
0





इक़बाल खत्री

खरगोन । क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय भवन के निर्माण के लिए इंदौर मार्ग स्थित भूमि का सीमांकन प्रारंभ हो गया है। 13 दिसंबर को विश्वविद्यालय के कुल गुरू प्रो. मोहन लाल कोरी, कुलसचिव प्रो. जीएस चौहान, तहसीलदार अजय चौहान, बीडीसी अधिकारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा इंदौर रोड़ स्थित भूमि का अवलोकन किया। 


सीमांकन के तुरन्त बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। इस भूमि पर प्रशासनिक भवन, विज्ञान भवन, समाज विज्ञान भवन, खेल प्रशाल, हॉस्टल, परीक्षा भवन, कृषि संकाय भवन, कैफेटेरिया, ऑडिटोरियम, स्टेडियम, आवास संकुल आदि भवनों का निर्माण होगा। इस परिसर में वाणिज्य एवं प्रबंधन के कोर्स भी संचालित होंगे। जनजातीय एवं ग्रामीण प्रबंधन के साथ-साथ कई स्थानीय रोजगारोन्मुख डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी संचालित होंगे, जो इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)