• छात्रों को बताए यातायात के नियम
• छात्रों को बिना हेलमेट पहने या बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने की दी समझाइश
• दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, ओवर स्पीडिंग आदि यातायात नियमों से कराया अवगत
• प्रति वर्ष होने वाले वाहन दुर्घटनाओ के संबंध मे भी बताया गया
इक़बाल खत्री
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार बढ़ते वाहन दुर्घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के द्वारा लगातार आम जन को जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन मे यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.12.2024 को द क्रिएटिव पब्लिक स्कूल खरगोन के लगभग 150 छात्र-छात्राओं तथा स्कूल के स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा समस्त छात्र छात्राओं को यातायात जागरूकता संबंधित पम्पलेट्स बाटे गए तथा सभी छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीटबेल्ट पहनने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिठाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, ओवर स्पीडिंग न करने आदि नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया जिससे कि वाहन दुर्घटनाओ मे कमी आ सके ।