जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश ने जिला प्रशासन से मांग की हैं कि पटवारी गाँवो में जाकर ही फाला वसूली करें

Jansampark Khabar
0


 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर। जिले में राजस्व विभाग के द्वारा जमीन के खातेदार किसानों से वार्षिक फाला पटवारियों के माध्यम से वसूली की जा रही है,जिससे फाला भरने वालों कास्तकार किसानों की भीड़ शहरों में रहने वाले पटवारियों के घर पर लग रही है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने का खर्चा भी वहन करना पड़ रहा हैं।जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश ने प्रशासन और जन प्रतिनिधि से अनुरोध किया है कि ग्रामीण जन फाला भरने के लिए शहरों एवं ब्लाकों में निवास पटवारियों के घर पर जा रहे हैं,जिससे कि ग्रामीण जन का समय तथा आवश्यक पैसों का आने जाने के लिए खर्च उठाना पड़ रहा है,पूरे जिले में लगभग 8 लाख फाला भरने वाले पट्टेदार, कृषक लोग हैं जिसका खर्चा लगभग प्रत्येक कास्तकार आने जाने के लिए तथा अन्य खर्च 50 रूपये के हिसाब से भी माना जाए तो लगभग 4 करोड़ से भी अधिक रूपये खर्च हो रहें है। इसलिए पटवारी अपने अपने हल्के एवं गाँवो में जाकर ही, फाला वसूली करें. जिससे ग्रामीण किसानों का अनावश्यक समय एवं पैसे खर्च ना हो सकें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)