कुक्षी पुलिस को मिली सफलता
धार इकबाल खत्री
मुखबीर की सूचना पर अवैध 12 बोर देशी कट्टा लेकर घुमते आरोपी कुक्षी पुलिस की गिरफ्त में
• 1 आरोपी गिरफ्तार,
• एक देशी 12 बोर कट्टा जप्त।
• अपराध क्रमांक 707/2024 धारा 25 (1-ए) आर्म्स एक्ट ।
• नाम आरोपीः- जितेन्द्र पिता राजु रेवाल उम्र 20 वर्ष निवासी मंगलवारिया कुक्षी
दिनांक 14.12.2024 को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर भीलट बाबा मंदिर पहाड़ी के पिछे कुडवीपुरा में अवैध हथियार लेकर घुम रहा है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर पंचान को लेकर मुखबीर के बताये हुवे स्थान पर पहुंचा व उक्त हुलिये का व्यक्ति दिखा जिसकी तलाशी लेते उक्त व्यक्ति के पास देशी 12 बोर कट्टा मिला जिसका लायसेंस के संबंध में पुछताछ करते नही होना बताया जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी जितेन्द्र पिता राजु रेवाल उम्र 20 वर्ष निवासी मंगलवारिया कुक्षी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, प्रआर 722 कुन्दनसिंह प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, आर 69 जयेन्द्र जादोन, आर- 899 जितेन्द्र कुशवाह, आर 134 संदीप, आर 368 जितेन्द्र का विशेष योगदान रहा है।
उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।