मंडलेश्वर में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न

Jansampark Khabar
0





इक़बाल खत्री

खरगोन।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा नगर परिषद मंडलेश्वर जिला खरगोन में विशेष निधि के माध्यम से सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है। 13 दिसंबर को सीवरेज योजना के लिए गठित शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संविदाकार को निर्देशित किया गया कि रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। समस्त कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो एवं जिस भी माध्यम से जनता की शिकायतें प्राप्त हो उनका समय सीमा में निवारण सुनिश्चित किया जाए।


 शिकायत निवारण समिति की बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष विश्वदीप मोएदे, सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत तंवर, सीएमओ  शिवजी आर्य, सब इंजीनियर परिषद आरती मंडलोई, परियोजना प्रबंधक  प्रमोद गढ़वाल, एपीएम रोहित मालवीय, सीडीओ डॉ. बनवारीलाल यादव, सब इंजीनियर अरुण सोनवे एवं एसीएम प्रमोद उपाध्याय, फिल्ड इंजीनियर महेश शिटोले, संविदाकार के प्रोजेक्ट इंचार्ज मोहित राजपूत उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मंडलेश्वर सीवरेज परियोजना से 2400 से अधिक परिवार प्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)