जिले में विद्युत की और अच्छी व्यवस्था के लिए कलेक्टर डॉ बेडेकर को दिए सर्वे कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश।
भगोरिया के नृत्य एवं ढोलक की थाप देवताओं को भी करती है आकर्षित, वे जरूर अगले वर्ष भगोरिया मेले में सम्मिलित होने का कारण प्रयास – सीएम डॉ यादव
बिलाल खत्री
अलीराजपुर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज जन कल्याण पर्व के अंतर्गत अलीराजपुर के छकतला में 1732.45 करोड़ की लागत से 169 ग्राम के 55013 हेक्टेयर भूमि में जल पहुंचाने के उद्देश्य से सोंडवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने छकतला हीरा पॉलिशिंग के लिए 15.14 करोड़ की कार्ययोजना सहित जल संसाधन विभाग, लोकनिर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा कन्यापूजन एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम में स्वागत कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत, जनप्रतिनिधि किशोर शाह, मकू परवाल ने पुष्प गुच्छ, साफा, भील संस्कृति की जैकेट, तीर कमान एवं अंगवस्त्र झूलडी भेंट की। इसके पश्चात प्रियंका तोमर द्वारा पिथोरा चित्रकला मुख्यमंत्री डॉ यादव को भेंट की गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने महिला बाल विकास के अंतर्गत लाडली बहना योजना की हितग्राही को एवं उद्यानिकी विभाग की पी एम एफ ए ई योजना के अंतर्गत ऑयल मिल के तहत 24 लाख का ऋण स्वीकृत कर चेक दीपांशु पिता अशोक थेपड़िया को सौंपा। इसके साथ ही गमरिया चौहान को आयुष्मान कार्ड उनके द्वारा सौंपा गया। इसके पश्चात उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई ’जनहित के प्रयास’ कॉफी बुक टेबल का विमोचन किया। इस बुक में जिले में पिछले वर्ष में किए गए नवाचारों की चित्रावली है। स्वागत भाषण जनप्रतिनिधि संतोष परवाल द्वारा दिया गया। इसके पश्चात अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया कि सोंडवा क्षेत्र के 169 ग्रामों के लिए नर्मदा मैया का जल पहुंचाने के सपने को अपने मूर्त रूप देने की स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त उन्होंने छकतला में हीरा तराशने के लिए कार्ययोजना की स्वीकृति के लिए भी जिले की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली एवं शिक्षा के संबंध में मांग रखी शिक्षा की योजना की मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा मंच से स्वीकृति दी गई एवं विद्युत के लिए कलेक्टर डॉ बेडेकर को प्रतिवेदन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा यह एक अनूठी सभा है, क्षेत्र का सौभाग्य है कि नर्मदा मैया का जल मिल रहा है, इसी बात के साथ पूरा कार्यक्रम स्थल नर्मदा महारानी की जय के जयकारों से गूंज उठा।
उन्होंने कहा कि आज का उत्साह ऐसा लग रहा है जैसे जिला भगोरिया का उत्सव और दीपावली का महापर्व एक साथ मन रहा हो। ये उत्साह अभिभूत करने वाला है, उन्होंने अलीराजपुर के लोगों का आभार व्यक्त किया।अपने उद्बोधन में सीएम डॉ यादव ने कहा कि जिले से लगातार यही सूचना मिलती थी कि साल में सिर्फ एक ही उपज की पैदावार हो पाती थी, जिससे आय के साधन कम होने से पलायन भी होता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए 1732 करोड़ की सोंडवा माइक्रो उद्वहन परियोजना एवं छकतला हीरा पॉलिशिंग एवं कटिंग के लिए 15.14 करोड़ के कार्यक्रम का भी आज भूमिपूजन किया गया है, जिससे पानी की कमी समाप्त होगी एवं 2–3 फ़सल एक वर्ष में ले पाएंगे, और हीरा तराशने का कार्य जिले में होगा तो लोगों को जिले में रोजगार मिलेगा।उन्होंने कहा कि अलीराजपुर के तो लोग भी हीरा है और उनके द्वारा हीरा तराशने के कार्य से एक अजीविका का सृजन होगा और पलायन खत्म होगा।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में युवा, गरीब, महिला एवं किसान सभी वर्ग के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 1 लाख करोड़ की लागत से केन बेतवा लिंकिंग परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर किया जाएगा।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सोंडवा उद्वहन परियोजना के माध्यम से 169 ग्रामों की 55013 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि एक भी ग्राम अलीराजपुर का नर्मदा मैया के जल के बिना नहीं रहेगा, हर ग्राम तक नर्मदा मैया का जल पहुंचाने का संकल्प उन्होंने लिया। जल जब क्षेत्र को मिलेगा तो जीवन सुधरेगा, जीवन का अंदाज बदलेगा और इससे न सिर्फ यह पीढ़ी अपितु आने वाली पीढ़ी के जीवन में बड़े सुखद बदलाव होंगे।अलीराजपुर के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूज्य चंद्रशेखर आजाद की इस जन्मभूमि जिनका उद्देश्य था आजाद हु आजाद रहूंगा , इस धरती की बात निराली है। श्री टंट्या मामा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे क्रूर अंग्रेजों से धन लेकर गरीब लोगों में वितरित कर दिया करते थे, वे इंसान के रूप में भगवान में परिवर्तित हो गए है।उन्होंने कहा कि टंट्या मामा के नाम पर उन्होंने खरगोन में विश्वविद्यालय प्रारंभ किया है जो इस निमाड़ एवं मालवा अंचल की शैक्षणिक प्रगति का रथ बनेगा।उन्होंने कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मथवाड़ हाई स्कूल से हॉयर सेकेंडरी उन्नयन एवं कट्ठीवाड़ा से सोंडवा से लेकर कुल 13 सड़कों के निर्माण को मंच से ही स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ बेडेकर को निर्देशित किया कि जिले की ग्रिड एवं बिजली की मांग लगातार प्राप्त हो रही है, जिले में ग्राम वार, फलिया वार सर्वे कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करे, उसके आधार पर जिले में विद्युत की परेशानी को खत्म करने का कार्य और अधिक गति से किया जाएगा। उन्होंने मथवाड़ की रानी काजल माता का जयकारा लगाया और कहा कि जिले का सौभाग्य है कि जिले में लक्ष्मणी जैन तीर्थ, रानी काजल माता तीर्थ, भाभरा में चंद्र शेखर आजाद कुटिया जैसे पावन स्थल है। उन्होंने बताया कि हाल ही में गीता जयंती का भी आयोजन किया गया, इसके साथ ही 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में जन कल्याण पर्व एवं 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक जन कल्याण अभियान आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से 76 प्रकार की योजनाएं एवं 63 प्रकार की सेवाएं नागरिकों को ग्राम ग्राम जाकर उनके घर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।जिले में 81000 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हुआ है, 87000 कृषकों को 12000 रुपए की राशि प्रधामंत्री किसान सम्मान एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण के माध्यम से प्राप्त होती है, इसे आगे और नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे भगोरिया पर्व में सम्मिलित होने का प्रयास करेंगे। भगोरिया के नृत्य, ढोल की थाप के लिए देवता भी आकर्षित होते है, वे जरूर यहां आकर भगोरिया मेले का आनंद लेंगे। इस दौरान जयपाल खरत, रितेश डावर , भदू पचाया , पिंटू जयसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक सहित जिले की लाडली बहना उपस्थित थी । कार्यक्रम के अंत में विक्रम भयड़िया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।