मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संत श्री सियाराम बाबा को दी श्रद्धांजलि

Jansampark Khabar
0

 

भट्टयान में सियाराम बाबा का समाधि स्थल, नर्मदा नदी का घाट और पर्यटन स्थल बनाया जाएगा


इक़बाल खत्री

खरगोन। निमाड़ के निर्गुणी संत श्री सियाराम बाबा का 11 दिसंबर को सुबह मां नर्मदा के किनारे स्थित ग्राम भट्टयान स्थित आश्रम में निधन हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भट्टयान आश्रम पहुंचकर कर सियाराम बाबा के चरणों में माथा टेका और बाबा की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा का समाधि स्थल बनाया जाएगा, भट्टयान में नर्मदा नदी का घाट बनाया जाएगा और भट्टयान को पर्यटक स्थल के रूप विकसित किया जाएगा। भट्टयान गांव का नाम सियाराम बाबा के नाम पर रखा जाएगा।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत पूज्य श्री सियाराम बाबा जी के अवसान पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह संत समाज सहित सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। धर्म साधना और मां नर्मदा की सेवा में समर्पित पूज्य सियाराम बाबा ने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा प्रदान की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा उनके असंख्य अनुयायियों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।


   संत श्री सियाराम बाबा को निमोनिया हो गया था और वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर खरगोन जिला प्रशासन ने बाबा के उपचार की सभी व्यवस्था की थी। बाबा की इच्छा के अनुरूप भट्टयान आश्रम में ही चिकित्सकों की टीम बाबा के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए थी। वयोवृद्ध संत श्री सियाराम बाबा की आयु 100 साल से अधिक बताई जाती है। बाबा के निधन का समाचार मिलते ही भक्तजन सुबह से ही बड़ी संख्या में बाबा के अंतिम दर्शन के लिए भट्टयान आश्रम पहुंचने लगे थे।


इस अवसर पर सांसद  गजेंद्र सिंह पटेल, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीणा भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)