खरगोन पुलिस ने तार चोरी एवं मिर्ची चोरी प्रकरण मे फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया

Jansampark Khabar
0



  भीकनगाँव पुलिस ने बिजली तार चोरी के मामले मे 02 एवं मिर्ची चोरी के मामले मे 02 कुल 04 फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना भीकनगाँव पर बिजली तार चोरी के मामले मे 02 एवं मिर्ची चोरी के मामले मे 02 कुल 04 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।


दिनांक 02.12.2024 को भीकनगाँव पुलिस  द्वारा क्षेत्र मे हो रही बिजली के तार चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कुल 04 आरोपियों में शहनवाज, शोएब, वशीम एवं अजय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जिसमे पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 340 किलोग्राम (3.4 क्विंटल) बिजली के तार किमत लगभग 1,35,000/- जप्त किये गये थे ।


उक्त घटनाओ मे 02 आरोपी आशीक एवं नानकराम फरार हो गए थे जिनकी गिरफ़्तारी के लिए भीकनगाँव पुलिस के द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों फरार आरोपी आशीक पिता अंजुम खांन उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सगडियाव थाना सनावद एवं नानकराम पिता बाबू सेवरे उम्र 30 वर्ष निवासी जिरात फाल्या ग्राम सगडियाव थाना सनावद को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे भी  न्यायालय पेश किया जा रहा है । 

वही थाना भीकनगाँव पर दर्ज अपराध क्रमांक 662/2023 धारा 379 भादवि जिसमे लगभग 12 क्विंटल मिर्ची कीमत लगभग 01 लाख रुपये चोरी की जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी । प्रकरण मे पुलिस टीम के अथक प्रयासों के चलते 01 वर्ष से फरार चल रहे 02 आरोपीयो भूरसिंह पिता मनिया मेवाडे उम्र 20 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम मोहाली थाना गोगांवा एवं सूरज उर्फ डाकू पिता मनिया भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम मोहाली को भी आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव  राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक गुलाबसिंह रावत के नेतृत्व मे उनि अजयसिंह चौहान, सउनि लक्ष्मीनारायण पाल, सउनि नंदकिशोर राय, सउनि संतोष राठौर, प्रआर. हिरालाल, प्रआर.मनोज, आर. राजू कनोजे, आर.शैलेष, आर. हरिचंद्र, आर. राहुल एवं आर. अरविन्द, आर. अनिल पटेल, आर.कमलेश राठौर, आर. तरूण प्रताप, आर. दिपक यादव, आर. राहुल एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)