![]() |
धार इकबाल खत्री
शासकीय योजनाएं बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने वाली- रेलम चौहान
पढ़ - लिखकर जीवन को संवारे - शब्बर जीनवाला
कुक्षी - शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर आप अच्छी पढ़ाई करके अपना और परिवार का नाम रोशन करें । निःशुल्क साइकिल की योजना आपको दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूल की दहलीज तक लाकर शिक्षित करने की है । नियमित स्कूल आएं और शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होवें । उक्त विचार नगर परिषद कुक्षी की अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान ने स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए । इस अवसर पर नगर परिषद कुक्षी के उपाध्यक्ष शब्बर हुसैन जीनवाला ने कहा कि पढ़ - लिखकर अपने जीवन को संवारे । संस्था के शिक्षकों से ज्ञान प्राप्त कर समाज जीवन में सम्मान प्राप्त करें । कार्यक्रम में विधायक व मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल के प्रतिनिधि हरीश सेन, पार्षद फिरोज मंसूरी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि देवाराम पाटीदार , अजय डुडवे , लक्ष्मण बघेल, रवि कोदर , धर्मेंद्र काग , बबलू निंगवाल ने छात्राओं को अच्छे परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं दी ।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य नरेन्द्र कुमार सिर्वी , कविता मुकाती , पन्नालाल बर्फा , बी.एल. गेहलोत , मनोज साधु , लक्ष्मणसिंह जामोद , दिनेश डावर , नीतेश गोयल , दीपक मालवीया , अनिता एस्के सहित शाला के स्टॉफ द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । साइकिल वितरण प्रभारी नारायण गुप्ता ने बताया कि कक्षा 6 टी , 9 वीं तथा 11वीं के विद्यार्थियों को शासन नियमानुसार पात्रता के आधार पर निःशुल्क साइकिल वितरण का प्रावधान है । संस्था की कक्षा 9 वीं की 84 तथा कक्षा 6 टी की 5 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया । छात्र परिषद की अध्यक्ष मंतशा यूसुफ अगवान ने 6 अतिरिक्त कक्ष तथा टीन शेड की मांग का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह बघेल के नाम सौंपा तथा मुख्य द्वार से स्कूल परिसर तक आने के लिए एप्रोच रोड़ , मैदान में पेवर्स लगाने तथा स्कूल प्रांगण के अन्दर सीमेंट की कुर्सियां का मांग पत्र नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान व व उपाध्यक्ष शब्बर हुसैन जीनवाला को सौंपा । इन मांगों को शीघ्र ही पूरा करने का भरोसा दिया गया ।
संचालन विनय खामगांवकर तथा जगदीशचंद्र गुप्ता ने किया ।