इक़बाल खत्री
• पुलिस की रात्री गश्त व मुस्तैदी के कारण थमी गाँव मे चोरी की घटना
• *पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन मे खरगोन पुलिस रात्री मे कर रही प्रभावी गश्त
• कोम्बिंग गश्त से भी अपराधी प्रवत्ति के लोगों मे भय*
• सामुदायिक पुलिसिंग मे मिला क्षेत्रवासियों का सहयोग
खरगोन । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरीयो को रोकने के लिए रात्री गश्त, असामाजिक/आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त अपराधियों की धरपकड़ एवं फरार-स्थाई वारंटियों की गिरफ़्तारी हेतु प्रभावी कोम्बिंग गश्त किए जाने हेतु जिला खरगोन के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम मे चौकी अहिरखेड़ा मे पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे सक्रियता के कारण किसानों के खेतों से चोरी जाने वाला कपास व मिर्ची आदि की घटनाओ मे कमी आने पर क्षेत्र के किसानों व समाजजनों जिनमे ग्राम गवली पाडलीया के ग्राम पटेल अम्बाराम यादव व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति के द्वारा चौकी प्रभारी उनि गजेन्द्र सिंह चौहान एवं चौकी स्टाफ को शॉल श्रीफल भेट कर सम्मान किया व पुलिस के कार्यों की सराहना की ।