जनसुनवाई में सुनी 70 आवेदकों की समस्याएं

Jansampark Khabar
0


अधिकारियों को दिये निराकरण करने के निर्देश


इक़बाल खत्री

खरगोन । प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 10 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 70 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।


  जनसुनवाई में ग्राम पंचायत पोई के सरपंच मानसिंह कन्नौजे शिकायत लेकर आये थे कि ग्राम पंचायत के पाई, ललनी, सोनवाड़ा, भूरालाल फलिया, भारसींग फलिया और धुसाई फलिया में अवैध शराब बेची जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। 


जनसुनवाई में जेनुद्दीन अली हुसैन निवासी मांगरूल रोड़ एवं समस्त रहवासी मांगरूल रोड़ से सीमेंट डीपो एवं ट्रांसपोर्ट हटाने की मांग लेकर आए थे। जेनुदद्दीन का कहना है कि 29 अक्टूबर 2024 को ट्रान्सपोर्ट का ट्रक लुड़क कर जेनुद्दीन बोहरा के मकान में घुस गया था और दुर्घटना हो गई थी। दुर्घटना का कारण मांगरूल रोड़ पर सीमेंट डीपो एवं ट्रांसपोर्ट के वाहनों को दिन भर आना जाना चला रहता है। इसी रोड़ पर 02 बड़े स्कूल भी है इन स्कूलों की दोपहर को छुट्टी होने पर इन भारी वाहनों के कारण पूरा रोड़ जाम हो जाता है। अतः जल्द से जल्द मांगरूल रोड़ से सीमेंट डीपो एवं ट्रान्सपोर्ट हटाने की कार्यवाही की जाए।  


जनसुनवाई में कसरावद तहसील के दोगावां निवासी शिवलाल कहार खसरा नकल ऑनलाइन रिकार्ड में दर्ज करने की मांग लेकर आये थे। उनका कहना था कि भूमि का बंटवारा होकर अलग-अलग नवीन पावती बन चुकी है। लेकिन पटवारी द्वारा खसरा नकल का रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं कियाT गया है। पटवारी द्वारा इसमें कोई रूचि नहीं ली जा रही है। जिसके कारण उसे किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तथा समग्र आधार से खसरा लिंक कराने एवं फार्मर आईडी बनाने में भी समस्या आ रही है। अतः उसका खसरा नकल का रिकॉर्ड शीघ्र ऑनलाइन किया जाए। 


इसी प्रकार जनसुनवाई में सनावद तहसील के ग्राम लौंदी की ममता बाई भालेराव पति की मृत्यु होने पर शासन की संबल योजना के तहत 02 लाख रुपये नहीं मिलने की शिकायत लेकर आयी थी। ममता बाई का कहना था कि उसे शीघ्र संबल योजना की राशि दिलाई जाए। खरगोन तहसील के ग्राम बरूड़ निवासी रामचंन्द्र कुमरावत राशन कार्ड में बहु के नाम का राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)