लिटिल स्टार तुषार तोमर ने 68वीं राज्य स्तरीय कुड़ो चेम्पीयनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री

अलीराजपुर स्कूल शिक्षा विभाग की 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सिटी स्टेडियम सागर में दिनांक 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2024 को किया गया, जिसमें लिटिल स्टार तुषार तोमर ने इंदौर संभाग की और से कुड़ो प्रतियोगिता में फाइट कर अंडर -19 आयुवर्ग एवं वेट करेगीरी 50 किलोग्राम में शानदर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया हैं।अब तुषार तोमर आगामी दिनों में महाराष्ट्र के खंडला में होने वाली राष्ट्रीय कुड़ो प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)