धार इकबाल खत्री कुक्षी - साहित्य की वादविवाद विधा के लिए प्रदेशभर में अपनी पहचान बना चुके युवा मंच के वार्षिक मनोनयन में सौरभ भायल को अध्यक्ष तथा नीलेश बड़जात्या को महासचिव मनोनीत किया गया । जयप्रकाश गुप्ता सचिव , यतीन्द्र डुंगरवाल व मनीष भावसार उपाध्यक्ष तथा हर्षित मुकाती को सहसचिव मनोनीत किया गया । उक्त मनोनयन संरक्षक मण्डल व परामर्शदात्री समिति की सहमति से किया गया । संरक्षक मण्डल में वरिष्ठ पत्रकार व लेखक रमण रावल , महेन्द्र सेठ गुप्ता , प्रकाश गुप्ता , पण्डित मनोहर मंडलोई व नरेश चौधरी शामिल हैं । परामर्शदाता समिति में ओमप्रकाश सोनी , सुनेश जैन , सतीश निरखे , कृष्णकांत गुप्ता , अशोक गुप्ता , मनोज साधु , डॉ. निर्मल कुमार पाटीदार व एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता , अनुशासन प्रबंधक अनिल पारीख तथा कोषाध्यक्ष हीरालाल हम्मड़ हैं । नवीन सत्र में कार्यक्रमों के आयोजन , आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करने तथा नवीन कार्यकारिणी के मनोनयन के लिए आयोजित बैठक में निवृत्तमान अध्यक्ष रवि जैन , सुशील जैन , जिनेन्द्र जैन , रविन्द्र जैन रूपम , भूपेन्द्र वर्मा , जगदीशचन्द्र गुप्ता , मुकेश गुप्ता , हरीश भावसार , राकेश गुप्ता पैथोलॉजी , अर्पित महाजन आदि भी उपस्थित थे । बैठक के पश्चात युवा मंच के गत वर्ष के महासचिव रह चुके दिवंगत साथी विशाल मंडलोई को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । नव मनोनीत कार्यकारिणी को प्रफुल्ल जैन , राजेन्द्र जैन , गोपाल सोनी , डॉ.राकेश गुप्ता , विश्लेष सोनी , राजेन्द्र बाड़मेरा , राजेश सोनी , देवेन्द्र जैन , राजेश मालवीय , प्रदीप अगाल , जितेन्द्र सोनी , महेश पाटीदार , अनुराग शर्मा , मुकेश सोलंकी कलर्स , चंचल सेन , कमल रावत , आशीष परसाई , लोकेश चौहान , जयदीप गुंजाल , सन्देश धाड़ीवाल , गौरव सोनी , अनिल कोठारी , सौमिल जैन , विकास राठौर , अमित सोनी , रवि बृजवासी , प्रवीण मुकाती , अखिलेश पवार , आदि ने बधाई देते हुए नवीन वर्ष में सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी ।
मंच के अध्यक्ष सौरभ भायल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 28 जनवरी को अखिल भारतीय वादविवाद प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी जिसका विषय शीघ्र ही घोषित किया जावेगा ।