बड़ोदरा / भारतीय महिलाओ ने आज वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच 211 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार 91 रनों की पारी खेली स्मृति मंधाना अपने वनडे कैरियर में चौथी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुई।
भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया भारत की तरफ से डेब्यू करने वाली ओपनर युवा बल्लेबाज प्रातिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर भारत को तेज़ शुरुआत दी और दोनो ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की प्रातिका रावल ने 40 रनों की पारी खेली अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 36 जेमिमा रोड्रिग्ज ने 31 और ऋचा घोष ने 26 रनों की चोटी और तेज़ पारी खेली वेस्टइंडीज की जाइदा जेम्स ने 8 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए भारत द्वारा दिए गए 315 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में वेस्टइंडीज टीम नाकाम रही और पूरी टीम 103 रनों पर पैवेलियन लौट गई भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 29 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत को 211 रनों के विशाल अंतर से मैच जिताकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली।