बिलाल खत्री
इंदौर ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान ने हज कमेटी ऑफ इंडिया से हज 2025 की दूसरी किश्त जमा करने की आखिरी तारीख में इजाफा करने की अपील की है।
प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने बताया कि हज 2025 के लिए आज़मीन-ए-हज को अपनी दूसरी किश्त जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। लेकिन मध्यप्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के हज यात्रियों के लिए यह तिथि पूरी करना मुश्किल हो रहा है। कई आज़मीन किसी कारणवश अपनी दूसरी किश्त जमा नहीं कर सके हैं और इस तिथि के बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।
मुकीत खान ने हज कमेटी से मांग की है कि हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दूसरी किश्त की जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाई जाए। उन्होंने इस अपील को सभी आज़मीन के लिए राहत भरा कदम बताया।