धार इकबाल खत्री
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँक्टर श्री इन्द्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनील कुमार गुप्ता ने वर्षान्त को देखते हुये पुराने मामलो के निराकरण हेतु निर्देशित किया है जिसके पालन मे कुक्षी थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी राजेश यादव ने सख्ती के साथ ठोस कार्यवाही करते हुये अपराधियो पर कड़ा अंकुश लगाया है एवं सालो से फरार चल रहे आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कुक्षी थाना क्षेत्र मे पुराने मामलो के अपराधियो की पतारसी एवं गिरफ्तारी करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। जनपद पंचायत कुक्षी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़ग्यार मे वर्ष 2022 मे जनपद पंचायत कुक्षी के जांच दल ने फर्जीवाड़ा पकड़ा था जिसमे 5 आवास प्रकरणो मे असल हितग्राहियो के स्थान पर अन्य अपात्र लोगो को बैंक खाते, पीएम आवास पोर्टल पर अपलोड करके, उनके बैंक खातो मे पीएम आवास की एक लाख बीस हजार रूपये की धनराशि ट्रान्सफर कराई जाकर प्राप्त की गई थी। पूर्व मे कुक्षी पुलिस ने इस मामले मे पंचायत सचिव नारायण एस्के निवासी लौंगसरी एवं रोजगार सहायक लक्ष्मण सोलंकी को आरोपी बनाया था। इसी प्रकरण दौराने अनुसंधान ग्राम पंचायत बड़ग्यार के तत्कालीन पंचायत समन्वयक अधिकारी (पीसीओ) युवराज पिता सीताराम निंगवाल निवासी धरमपुरी हाल मुकाम आजाद कालोनी कुक्षी को गिरफ्तार कर माननीय कुक्षी न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया था जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जमानत अस्वीकार कर जिला जेल अलिराजपुर भेज दिया गया है।