बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने आदेशित किया की अनावेदक राकेश पिता मुकाम सिंह रावत जाति भिलाला उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गाबनी सालर थाना बोरी, जिला अलीराजपुर को लोक व्यवस्था बनाये रखने के प्रतिकूल किसी भी रीति से कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से उसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के अधीन निरुद्ध कर केंद्रीय जेल बड़वानी में रखा जावे । उन्होंने बताया कि अनावेदक राकेश पिता मुकाम सिंह रावत को गृह सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, राज्य शासन (सचिव, मध्यप्रदेश शासन, गृह (सी) विभाग, भोपाल) तथा जिला दण्डाधिकारी, जिला अलीराजपुर को अभ्यावेदन करने एवं मंत्रणा बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष समर्थन करने एवं अभ्यावेदन का अधिकार है।
![]() |
शासन की नलकूप खनन योजना का लाभ लेकर जिले के कृषक बन रहे है आत्मनिर्भर |
अलीराजपुर कृषि उपसंचालक सज्जन सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम घोघसा विकासखंड अलीराजपुर के कृषक देविसिह पिता अबजी ने वर्तमान वर्ष में कृषि विभाग के कर्मचारियों से शासकीय योजनाओं के विषय में जानकारी एकत्रित की एवं शासन द्वारा प्रदत्त योजना के माध्यम से अपने खेत में नलकूप खनन कराया जिसमें शासन के माध्यम से 40000 रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ। जिसके कारण उसके खेत में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सका । पर्याप्त सिंचाई योग्य पानी मिलने के पश्चात कृषक ने अपने खेत में मक्का , सोयाबीन , मूंगफली , हरी सब्जी ,गेहूं चने की खेती करना प्रारंभ किया । नलकूप खनन के पूर्व सिर्फ खरीफ की फसल लेना ही संभव था , शासन की योजना से लाभान्वित के बाद खरीफ के साथ जायद एवं रबी फसल का उत्पादन लेना भी संभव हुआ । विभाग द्वारा कृषक को आधुनिक खेती करने के पूर्व प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कृषक को अंतर राज्य के साथ साथ राज्य के बाहर भ्रमण भी कराया गया । जहां इन्हे जैविक खेती की पद्धति ,सीड ड्रिल , रोटावेटर , टिलर , स्प्रिंकलर आदि की विस्तृत जानकारी दी गई । इस प्रकार पहले खेती से कृषक को 85 हजार रुपये की वार्षिक आय होती थी जो अब बढ़कर 2 लाख 87 हजार हो गई।
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 28 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा नई दिल्ली में
अलीराजपुर भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार खेल मंत्रालय द्वारा 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 12 से 16 जनवरी 2025 के मध्य नई दिल्ली में 28 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।
युवा उत्सव का आयोजन जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाना हैं, विभिन्न स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन निम्न तिथियों में किया जाना हैं जिला स्तर दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को जवाहर नवोदय स्कूल अलीराजपुर में होगा। , संभाग स्तर दिनांक 27 से 28 दिसम्बर 2024 एवं राज्य स्तर दिनांक 03 एवं 04 जनवरी 2025 किया जाएगा । 28 वां युवा उत्सव के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियां कार्यक्रम My Bharat Portal के माध्यम से की जाएगी, तथा प्रतिभागियों का पंजीयन भी पोर्टल पर किया जाना अनिवार्य रहेगा । जिला स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त समन्वय से किया जाना हैं। जिला स्तर पर मात्र 06 विद्याओं का आयोजन किया जाना हैं। जिला स्तर से समूह लोकगायन के सर्वश्रेष्ठ दल का चयन कर सीधे संभाग स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाना हैं। जिला स्तरीय युवा उत्सव में निम्नानुसार 06 विद्याओं का आयोजन किया जाना हैं एवं जिला स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आने-जाने का व्यय स्वयं को कराना होगा। इस कार्यक्रम के तहत विज्ञान मेला (एकल ) , विज्ञान मेला (समूह ) ,समूह लोक नृत्य , कविता लेखन , भाषण , पेंटिंग , कहानी लेखन कुल 7 विद्याओं में प्रतिभागी भाग ले सकते है । उक्त सभी प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर पृथक पृथक विद्यायों में नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा । उक्त जानकारी खेल विभाग द्वारा दी गई।
कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान का अलीराजपुर जिले का दौरा कार्यक्रम
अलीराजपुर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान का अलीराजपुर जिले का भ्रमण कार्यक्रम । कैबिनेट मंत्री चौहान दिनांक 21 दिसंबर 2024 शनिवार को चांदपुर साइकिल वितरण कार्यक्रम में दोपहर 12:00 बजे शामिल , दोप 01:00 बजे उमराली साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल, दोप 02:00 बजे वालपुर साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल, दोप 03:00 बजे देलवानी साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल, शाम 06:00 बजे मीरा एकेडमी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल ठक्कर बापा मार्ग अलीराजपुर में कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
जिले में अब तक शिविर के माध्यम से प्राप्त हुए 5288 आवेदन - कलेक्टर डॉ बेडेकर
अलीराजपुर जिले में 11 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर तक प्रतिदिन जनकल्याण पर्व के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। पर्व के माध्यम से जनहित से जुड़ी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए शासन द्वारा संपर्क दल के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि 11 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक 5 हजार 2 सौ 88 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 3 हजार 5 सौ 48 आवेदन स्वीकृत किए गए है । उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के 3 हजार 1 सौ 67 , श्रम विभाग 3 सौ 12 सहित उद्यानिकी , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , स्वास्थ्य विभाग , सामाजिक न्याय विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे है । शुक्रवार को जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा के ग्राम पंचायत बैज एवं चिचलगुडा में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , तहसीलदार हर्षल बेहरानी , जनपद सीईओ प्रजापति समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैज शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से आवेदन प्राप्त हुए जिसमें राजस्व विभाग खसरा खतौनी 30, नक्सा संबंधित 30 एवं अविवादित नामांतरण 11 , उद्यानिकी विभाग के 05, स्वास्थ्य विभाग 06, पशुपालन विभाग 03, महिला एवं बाल विकास विभाग 01 एवं जाति प्रमाण पत्र के 18 आवेदन प्राप्त हुए । जिनका मौके पर निराकरण किया गया । इस तरह कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए साथ ही चिचलगुडा के लोक कल्याण शिविर में 94 आवेदन प्राप्त किए गए ।इन प्राप्त आवेदनों का शिविर स्थल पर सत्यापन कर अभियान समय सीमा के अंतर्गत ही निस्तारण कर सेवाएं एवं हितलाभ प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा दिए गए है । इस प्रकार जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस प्रकार के शिविरों में एवं संपर्क दलों के माध्यम से जन जन तक शासन की योजनाएं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
जिले में ही होगी कपास की खरीदी जिले को मिली सीसीआई की निविदा
अलीराजपुर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान , जिले के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के अथक प्रयासों से अलीराजपुर जिले में कपास खरीदी केंद्र फिर से प्रारंभ होगा। इसके लिए भारतीय कपास निगम (सीबीआई) ने निविदा जारी की है। इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें अपने कपास की सीधी बिक्री का मौका मिलेगा ।गौरतलब है कि बीते दिनों किसान संघ के प्रतिनिधियों और क्षेत्र के किसानों ने कैबिनेट मंत्री चौहान एवं सांसद श्रीमती चौहान से सीसीआइ केंद्र शुरू करने की मांग की थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से चर्चा की और पत्राचार द्वारा अलीराजपुर में कपास खरीदी केंद्र प्रारंभ करने में आ रही बाधाओं को दूर कराया। इसका परिणाम यह हुआ कि अब अलीराजपुर में सीसीआइ का केंद्र पुनः प्रारंभ होने जा रहा है।