गुना में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव अभियान जारी

Jansampark Khabar
0

 


बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी बोरवेल में बच्चा गिरने का हृदयविदारक मामला सामने आया है। शनिवार शाम को गुना जिले के पिपलिया गांव में 10 वर्षीय सुमित मीना नाम का एक बच्चा 140 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

मध्यप्रदेश के गुना जिले में शनिवार शाम 10 वर्षीय एक बालक 140 फुट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि बालक को बचाने के लिए अभियान जारी है। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना जिले के राघोगढ़ इलाके में घटी।

बालक करीब 39 फीट की गहराई पर फंसा

उन्होंने बताया कि सुमित को बचाने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदा गया है। गुना के जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बोरवेल करीब 140 फुट गहरा है। उन्होंने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के समानांतर 25 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया है।


जिलाधिकारी ने बताया कि बोरवेल में पानी नहीं आया था, इसलिए उसे ढका नहीं गया था। कांग्रेस विधायक ने बताया कि पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया और भोपाल से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि बोरवेल में पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।


सुमित के परिवार के सदस्य तब घबरा गए जब उन्होंने उसे काफी देर तक नहीं देखा। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)