इक़बाल खत्री
खरगोन ।प्रदेश सरकार द्वारा गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इस आयोजन में सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। इसी सिलसिले में 07 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में गीता जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा तय की गई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रे, एसडीएम बीएस कलेश, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. लक्ष्मण सिंह बघेल, जिला पंचायत के निरज अमझेरे, नगरपालिका के उपयंत्री एवं सामाजिक संस्थाओं में ब्रम्हाकुमारी विद्यालय, स्वाध्याय परिवार, नार्मदीय ब्राहम्ण समाज, गोविंद गिरी महाराज का गीता परिवार, गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। बैठक में तय किया गया कि यह कार्यक्रम पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व 09 एवं 10 दिसंबर को स्कूलों में कक्षा 09 से 11 तक के बच्चों एवं कॉलेजों में गीता पर निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेताओं को ईनाम में गीता भेंट की जाएगी। संस्कृत का अच्छा उच्चारण करने वाले बच्चों के लिए श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 11 दिसंबर को जिले की सभी 36 गौ शालाओं में गौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के कारागारों में 11 दिसंबर को श्रीमद् भागवद् गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गीता पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। बैठक में तय किया गया कि सभी संस्थाएं गीता जयंती पर अपने परंपरा के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करेंगे और 11 दिसंबर को पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीजी कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही गीता के अध्यायों का पाठ किया जाएगा और उससे संबंधित व्याख्यान दिये जाएंगे।